Ticker

9/random/ticker-posts

100 + सामान्य ज्ञान प्रश्न बिहार शिक्षक भर्ती के लिए | General Studies GK MCQ in Hindi For BPSC Teacher 2023

1. सात टापुओं का शहर किसे कहा जाता है ?

(a) मुंबई

(b) कोलकाता

(c) कोची

(d) वास्को डी गामा

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (a) 

2. भारत में पहला कृषि विज्ञान केंद्र कहा स्थापित हुआ था?

(a) चंडीगढ़

(b) पुटुवेरी

(c) लक्ष्यदीप

(d) नई दिल्ली

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (b) 

 

3. सर्वाधिक अम्लीय वर्षा किस देश में होती है?

(a) ब्राजीत

(b) भारत

(c) नार्वे

(d) पाकिस्तान

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (c) 

 

4. यूरिया का रासायनिक नाम क्या है ?

(a) एनिलिन

(b) कार्बामाइन

(c) क्लोरो-इथेन

(d) एमीन

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

 Ans- (b) 

5. यूरेनियम भंडार के लिए प्रसिद्ध स्थान “भीमा बेसिन” किस राज्य में स्थित है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) झारखण्ड

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

 Ans- (b) 

6. लूनी नदी पर स्थित जावाई बाँध किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात / Gujarat

(b) राजस्थान / Rajasthan

(c) महाराष्ट्र / Maharashtra

(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

 Ans- (b) 


7. करग़म किस प्रदेश का लोकनृत्य है?

(a) केरल / Kerala

(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(c) कर्नाटक / Karnataka

(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

 Ans- (b) 


8. भारत में सबसे पहले विवृतीकरण निम्र मे से किस शहर शिक्षक भर्ती मे हुआ था ?

(a) बेंगलुरु / Bangluru

(b) मुंबई / Mumbai

(c) कोलकाता / Kolkata

(d) शिमला / Shimla

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से

Ans- (c) 

 

9. भारतीय जागृति का जनक किसे कहा जाता है?

(a)दयानंद सरस्वती

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) स्वामी विवेकानंद / Swami Vivekananda

 (d) राजा राममोहन राय / Raja Ram Mohan Roy

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (d) 

 

10. भारत की किस चट्टान श्रृंखला को खनिजों का भंडार कहा जाता है?

(a) अर्किएअन चट्टान श्रृंखला

(b) धारवाड श्रृंखला

(c) कुदप्पा श्रृंखला

(d) विन्ध्य श्रृंखला

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (b) 

 

11. जम्मू-कश्मीर में उरी बाँध किस नदी पर स्थित है?

(a) व्यास नदी / Beas river

(b) चिनाब नदी / Chenab river

(c) सवी नदी / Ravi river

(d) झेलम नदी / Jhelum River.

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (d) 

 

12. कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है?

(a) अमरकंटक के पठार

(b) महाबलेश्वर / Mahabaleshwar

(c) ब्रह्मगिरि पहाड़ियों / Brahmagiri Hilt

(d) कि पहाड़ियों / Trimbak hills

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (c) 

 

13. हैली धूमकेतु कितने वर्ष बाद दिखाई देती है?

(a) 46 / 46 years

(b) 31/31 years

(c) 86/86 years

(d) 76 ad/76 years

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (d) 

 

14. निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है?

(a) शिवमोगा / Shivamogga

(b)मंगलुरू / Mangaluru

(c) कारवार / Karwar

(d) बेंगलुरु / Bengaluru

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 

 

15. निम्नलिखित में कौन सा स्थान जैन धर्म से संबंधित है?

(a) श्रवलवेलगोला

(b) पालीताना / Palitana

(c) खंडगिरि / Khandagiri

(d) रत्नगिरि/ Ratnagiri

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (d) 

 

16. दामोदर नदी का उदय निम्नलिखित में से किस स्थान से होता है?

(a) वृहत हिमालय / Greater Himalayas

(b) कुमाऊ हिमालय / Kumaon Himalayas

(c) सह्याद्री पहाड़ियां / Sahyadri Hills

(d) छोटा नागपुर / Chhota Nagpur

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (d) 

 

17. नियलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थान महाबलेश्वर में है?

(a) कावेरी / Kaveri

(b) कृष्णा / Krishna

(c) ताप्ती / Tapti

(d) नर्मदा / Narmada

(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 

 

18. इनमें से कौन सी नदी दक्षिण भारत की गंगा भी कही जाती हैं?

(a) कावेरी / Kaveri

(b) लुंगभद्र / Tungabhadra

(c) गोदावरी / Godavari

(d) कृष्णा / Krishna

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (c) 

 

19. भारत के “पहले राष्ट्रपति” का क्या नाम है ?

(a) अब्दुल कलाम

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(d) बसप्पा दनप्पा जट्टी

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (b) 

 

20. वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है?

(a) वेरोमीटर / Barometer

(b) मिलीमीटर / Millimeter

(c) वोल्टमीटर / Voltmeter

(d) डेकामीटर / Decameter

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (a) 

 

21. गुरुत्वाकर्षण की खोज किसने की थी?

(a) न्यूटन / Newton

(b) डॉलफिन / Dolphin

(c) लार्ड कर्नल / Lord Colonel

(d) लाई क्रेज / Lord Cranz

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

22. मसालों का बगीचा किस राज्य को कहा जाता है ?

(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu.

(b) करत/ Kerala

(c) गुजरात / Gujarat

(d) कर्नाटक / Karnataka

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं /उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- (b) 

 

23. बिहार बंगाल से अलग कब हुआ था?

(a) 1910

(b) 1912

(c) 1915

(d) 1918

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 


General Studies GK MCQ in Hindi For BPSC Teacher 2023


 

24. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर उसके भार के बराबर है?

(a) आठवे भाग/ Eighth part

(b) छठे भाग /Sixth part

(c) दसवें भाग / Tenth part

(d) चौथे भाग/ Fourth part

(e) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans- (b) 

 

25. हीटाकुंड जलविद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(a) चम्बल / Chambal

(b) गंडक / Gandak

(c) महानदी / Mahanadi

(d) सोनभद्र / Sonbhadra

(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (c) 

 

26. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में एक पहाड़ पर एक विशेष धर्म के 838 मंदिर स्थित है?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) मध्य प्रदेश

(d) कर्नाटक

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 

 

27. भारत की सबसे बड़ी सुरंग “जवाहर सुरंग” इनमें से कौन से राज्य में स्थित है ?

(a) राज्यस्थान / Rajasthan

(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal

(c) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir

(d) हिमाचल प्रदेश/ Himachal Pradesh

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (c) 

 

28. अभीवा में कुल कितने कोशिका होते है?

(a) एक / One

(b) दो/Two

(c) तीन/ Three

(d) चार/ Four

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

29. भारतीय मानक समय आधारित है।

(a) 82°30’ पूर्व देशान्तर पर

(b) 82 30 पश्चिम देशांतर पर

(c) 82 30’ उत्तर देशान्तर पर

(d) 82-30 पूर्व अक्षांश पर

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

30. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है ?

(a) कोलकाता / Kolkata

(b) नई दिल्ली/ New Delhi

(c) मुम्बई / Mumbai

(d) चेन्नई/ Chennai

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 

 

31. भारत के किस नगर को इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी के नाम से भी जाना है?

(a) बेंगलुरु / Bengaluru

(b) झारखण्ड / Jharkhand

(c) कानपुर / Kanpur

(d) चेन्नई/ Chennai.

(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

32. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन है ?

(a) ग्रीनलैंड / Greenland

(b) आइसलैंड / Iceland

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(d) अरब प्रायद्वीप

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

33. सौरमंडल में ग्रहों के अनुक्रम में, बुध और पृथ्वी के बीच कौन-सा ग्रह आता है?

(a) मंगल

(b) शुक्र

(c) बृहस्पति

(d) अरुण (यूरेनस)

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 

 

34. नागालैंड की मुख्य भाषा कौन सी है?

(a) नागा

(b) खासी

(c) अंग्रेजी

(d) मिजो

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (c) 

 

35. सतलुज नदी किस दरें से होकर भारत में प्रवेश करती है?

(a) शिपकी ला

(b) नामा ला

(c) तांगलांग ला

(d) जोजिला

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

36. प्रसिद्धमुखेश्वर मंदिर और अनंत वासुदेव मंदिर किस प्रदेश शिक्षक भर्ती में है?

(a) केरल

(b) आंध्र प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) ओडिशा

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (d) 

 

37. भारत में इनमें से कौन-सी खाद्य फसल का उत्पाद सबसे अधिक होता है ?

(a) ज्वार

(b) मक्का

(c) चावल

(d) गेहूँ

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (c) 

 

38. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?

(a) फ्रीआन

(b) ऑक्सीजन

(c) कार्बन

(d) नाइट्रोजन

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

39. कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) उत्तर प्रदेश

(d) पंजाब

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 Ans- (a) 


40. सोहम्मद गौरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था?

(a) कन्नौज का युद्ध

(b) तराईन का प्रथम युद्ध

 (c)तराईन का दूसरा युद्ध

(d) चंदावर का युद्ध

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (d) 

 

41. गिरनार पर्वत पर स्थित सुदर्शन झील का पुनरुद्धार

किसने किया ?

(a) स्कन्दगुप्त / Skandagupta

(b) समुद्रगुप्त / Samudragupta

(c) कुमारगुप्त / Kumaragupta

(d) चंद्रगुप्त / Chandragupta

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

42. जलियांवाला बाग हत्याकाड, जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में _____को हुआ था।

(a)13 April 1919

(b) 13 अगस्त 1867

(c) 17 मार्च 1909

(d) 4 मई 1929

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

43. छोटी आंत और बड़ी आंत के जंक्शन से जुड़ी थैली को

क्या कहा जाता है?

(a) कक्षक

(b) अस्थिकद

(c) अन्धान्न

(d) अनुत्रिक

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (c) 

 

44. खडकवासला बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) पंजाब

(b) महाराष्ट्र

(c) ओडिशा

(d) कर्नाटक

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 

 

45. कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती

है?

(a) लाल मृदा

(b) काली मृदा

(c) लेटराइट मृदा

(d) अलुविचल मृदा

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (b) 

 

46. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?

(a) 1963

(b) 1966

(c) 1969

(d) 1970

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (c) 

 

47. भारत में कितने राज्य तटरेखा से लगे हुए हैं ?

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

48. इलेक्ट्रान के खोजकर्ता है।

(a) जे. जे. थॉमसन

(b) डार्विन

(c) जे. थॉमस

(d) कलाम आजाद

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

49. संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?

(a) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर

(b) महात्मा गांधी

(c) सरदार पटेल

(d) जवाहर लाल नेहरू

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- (a) 

 

50. अरब सागर की रानी किसे कहा जाता है ?

(a) लक्षद्वीप को / Lakshadweep

(b) वेनिस को / Venice

(c) कोचीन को / Cochin

(d) सूरत को / Surat

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Ans- (c)