Ticker

9/random/ticker-posts

UPSSSC Lekhpal 2022 के लिए ग्राम समाज एवं विकास (ग्रामीण जानकारी) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

UPSSSC Lekhpal 2022 :UPSSSC आयोग के अनुसार जल्दी ही यूपी  लेखपाल के 7,882 पदों को भरे जाने के लिए आवेदन शुरू हो जाएगा। कई सूत्रों के अनुसार जनवरी के दूसरे हफ्ते में यूपी लेखपाल  2022 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। इसलिए अब यूपी लेखपाल  2022 की परीक्षा के लिए बहुत काम समय बचा है।  इसलिए सभी अभ्यर्थी जो  उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनना चाहते है वे अपनी तैयारी को शुरू कर दे।  UPSSSC आयोग ने यूपी लेखपाल के ऑफिशल सिलेबस की जारी की है जो की डाउनलोड कर देख सकते है।  यूपी लेखपाल में  ग्राम समाज एवं विकास (ग्रामीण जानकारी) के 25 प्रश्न पूछे जातेहै इसलिए यह पर हमने  ग्राम समाज एवं विकास  के लिए कुछ महत्वपूर्ण  प्रश्न उत्तर यह पर दिए गए है। 


uttar-pradesh gramya-smaj-avam-vikas-question-in-hindi-for-up-lekhpal



ग्राम समाज एवं विकास (ग्रामीण जानकारी)


  • भारतीय संदर्भ में ग्राम विकास.

  • ग्राम विकास कार्यक्रमम..

  • ग्राम विकास योजनाएँ एवं प्रबन्ध.

  • ग्राम विकास शोध प्रणालियाँ.

  • ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएँ

  •  ग्रामीण सामाजिक विकास.

  • ग्राम विकास एवं भूमि सुधार.

  •  लेखपाल की भूमिका एवं भू-मापन विधियाँ

  •  उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास, कृषि एवं पंचायती राज.



UPSSSC Lekhpal 2022 के लिए ग्राम समाज एवं विकास (ग्रामीण जानकारी) के कुछ महत्वपूर्ण  प्रश्न उत्तर 



1. भूमि की पैमाइश (नाप) का कार्य कौन-सा विभाग करता है?


(a) शिक्षा विभाग


(b) चिकित्सा विभाग


(c) राजस्व विभाग


(d) भू-प्रबन्ध विभाग


Ans : (c) भूमि की पैमाइश का कार्य राजस्व विभाग, लेखपाल एवं कानूनगो के माध्यम से करता है, जबकि भूमि प्रबन्धन के तहत भूमि सम्बन्धों के समायोजन, भूमि उपयोग निरीक्षण के सार्वजनिक स्वामित्व को बनाए रखने का कार्य आता है। भूमि प्रबन्धक समिति की बैठक अध्यक्ष द्वारा बुलाई जाती है।


2. भूमि का उपयोग करने के एवज में किसानों से वसूल किया जाने वाला टैक्स कौन-सा है? 


(a) आयकर


(b) विक्रय कर


(c) लगान


(d) उपकर


Ans : (c) भूमि का उपयोग करने के एवज में किसानों से लगान वसूल ने किया जाता है। विक्रय कर राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है एवं आयकर का उद्ग्रहण केंद्र सरकार करता है।

3. जमाबन्दी तैयारी की जाती है -


(a) आठ प्रतियों में


(b) चार प्रतियों में


(c) दो प्रतियों में


(d) छः प्रतियों में


Ans : (c) जमाबन्दी दो प्रतियों में तैयार की जाती है। यह अभिलेखों के अधिकार से सम्बन्धित है। जो भूमि अभिलेख को स्पष्ट करता है। इसकी व्यवस्था तहसील द्वारा प्रत्येक गांव के लिए किया जाता है। इसकी दो प्रतियों में से एक सरकार के पास और दूसरी पटवारी के पास रखी जाती है।


4. भूमि के विक्रय के समय मुद्रांक शुल्क लगाया जाता है -


(a) भूमि के आकार के आधार पर


(b) भूमि की कीमत के आधार पर


(c) भूमि की किस्म के आधार पर 


(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans : (d) भूमि के विक्रय के समय मुद्रांक शुल्क अर्थात् स्टाम्प शुल्क भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 के आधार पर आरोपित किया जाता है। स्टाम्प शुल्क भूमि की बाजार कीमत अथवा अनुबन्ध मूल्य पर लगाया जाता है।


5. धरातल पर मापी गई क्षैतिज दूरियाँ, कोणों एवं ऊँचाइयों को मानचित्र पर प्रदर्शित करने की कला को क्या कहते हैं?


(a) मानचित्र कला


(b) सर्वेक्षण कला


(c) मानचित्रांकन


(d) धरातल प्रदर्शन कला


Ans : (b) ध्यातव्य है कि धरातल पर मापी गयी क्षैतिज दूरियाँ तथा कोणो एवं उनकी ऊँचाइयों को मानचित्र पर प्रदर्शित करने की विधि को सर्वेक्षण कला कहते हैं।


6. एक कृषि खेत के मापन की सर्वोत्तम विधि क्या होगी?


(a) जरीब द्वारा


(b) प्लेन टेबल द्वारा


(c) प्रिज्मेटिक कम्पास द्वारा 


(d) थियोडोलाइट द्वारा


Ans : (a) एक कृषि खेत के मापन हेतु जरीब का प्रयोग किया जाता है। यह जरीब 55 गज होता है। एक जरीब के वर्ग को एक बीघा कहते हैं।


7. 'कुटीर ज्योति योजना' से निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम सम्बन्धित है?


(a) ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाना


(b) ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन 


(c) ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले देना परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराना 


(d) उपर्युक्त सभी


Ans : (c) कुटीर ज्योति योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराना है। यह योजना भारत सरकार द्वारा अप्रैल 1988-89 में शुरू की गई है।


8. 'पूसा बोल्ड' किस्म है


(a) थान


(b) सरसों की


(d) अरहर की


(c) गेहूँ की


Ans : (b) 'पूसा बोल्ड' सरसों की एक प्रजाति है। सरसों की अन्य प्रमुख प्रजातियाँ हैं- पूसा वरानी, पूसा वरुणा, पूसा महक, पूसा अग्रणी ।


9. 'नाबार्ड' (NABARD), जो एक ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता है, वह है एक


(a) विभाग


(b) बोर्ड


(c) खण्ड


(d) बैंक


Ans : (d) नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) जो कि कृषि एवं ग्रामीण से सम्बन्धित शीर्ष वित्तीय संस्था है। इस संस्था की स्थापना 12 जुलाई, 1982 को हुई थी। 

10. देश का प्रथम राज्य कृषि विद्यालय (SAUs) है -


(a) लुधियाना


(b) पंतनगर


(c) हिसार


(d) जबलपुर


Ans : (b) देश का प्रथम राज्य कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर उत्तराखण्ड में स्थित है। 17 नवम्बर, 1960 को इसकी स्थापना की गई थी। वर्ष 1992 में इस विद्यालय का नाम बदलकर गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कर दिया गया।


11. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल है -


(a) आलू


(c) चावल


(b) टमाटर


(d) ज्वार


Ans : (c) भारत की प्रमुख खाद्यात्र फसल चावल है। भारत चावल की फसल के अन्तर्गत विश्व में सर्वाधिक क्षेत्र (43) मिलियन हेक्टेयर) रखता है।


12. सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है.


(a) अरहर में


(b) सोयाबीन में


(c) गेहूं में


(d) उर्द में


Ans : (b) सबसे अधिक प्रोटीन सोयाबीन में पाया जाता है। सोयाबीन एक दलहनी फसल है, किन्तु इसकी उपयोगिता के कारण इसे तिलहनी वर्ग की फसलों में भी रखा जाता है। सोयाबीन में 20 से 25% तेल तथा 40 से 45% प्रोटीन पाया जाता है।


13. देश का प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र है.


(a) पंतनगर


(b) कानपुर


(c) लुधियाना 


(d) पुदुचेरी

Ans : (d) भारत के केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में सन् 1974 में प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की गयी। भारत में कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना 1973 में गठित डॉ. मोहन सिंह मेहता समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गयी है।


14. खरीफ ऋतु की फसलें हैं.


(a) चना, मटर, मसूर


(b) ज्वार, बाजरा, ढँचा


(c) आलू, सरसों, फूलगोभी


(d) उपर्युक्त में कोई नहीं


Ans : (b) ज्वार, बाजरा, ढैचा आदि खरीफ की फसल के अंतर्गत आते हैं। खरीफ की फसलें जून-जुलाई के मध्य  बोई जाती है एवं अक्टूबर नवम्बर के मध्य काट ली जाती है। 


15. धान के लिए सर्वाधिक उपजाऊ भूमि कौन सी है?


(a) दोमट


(b) बलुई


(c) काली


(d) जलोढ़


Ans : (a) धान के लिए सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी दोमट मिट्टी है। बलुई मिट्टी में खीरा, ककड़ी, तरबूज इत्यादि की पैदावार सर्वाधिक होती है। कपास के लिए काली मिट्टी को अच्छा माना जाता है। जलोढ़ मिट्टी थान, गेहूं, गन्ना तथा दलहन तिलहन के लिए उपयुक्त होती है।