Ticker

9/random/ticker-posts

999+ बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर pdf for Uptet Ctet

जो विद्यार्थी शिक्षक बनना चाहते हैं और ctet या Uptet जैसे किसी अन्य exam की तैयारी कर रहे हो उनके लिए बाल मनोविज्ञान बहुत महत्वपूर्ण विषय है।आज हम इस पोस्ट में बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर समझने का कोशिश करेंगे।

बाल मनोविज्ञान मनोविज्ञान की एक शाखा है जिसमें गर्भावस्था से लेकर किशोरावस्था तक बालकों के मनोविज्ञान संबंधी सभी आयामों का अध्ययन किया जाता है। 

हमे कुशल शिक्षक बनने के लिए बाल मनोविज्ञान का अध्ययन करना अत्यंत आवश्यक है इसीलिए ctet upet में बाल मनोविज्ञान सबसे महत्वपूर्ण विषय है । Ctet/Uptet की बात की जाए तो बाल मनोविज्ञान से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जाते है।यहाँ बाल मनोविज्ञान से संबंधित ctet uptet के पिछले वर्षो के सभी बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिये गये है जो की आने वाले exams में आपको  बाल मनोविज्ञान में अच्छा score करने में सहायक करेगा।

बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. “मनोविज्ञान का सिद्धांत" नामक पुस्तक किस मनोवैज्ञानिक द्वारा लिखी गयी?
(a) थार्नडाइक
(b) जेम्स
(c) डीबी
(d) इनमें से कोई नहीं

2. प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के पिता के नाम से कौन जाना जाता है?
(a) जेम्स
(b) वुड
(d) डेवी
(c) थॉर्नडाइक

3. किसने मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना सर्वप्रथम की थी?
(a) वुड
(b) पावलव
(c) जेम्स
(d) थॉर्नडाइक

4. गेस्टॉल्ट ने इनमें से किस क्षेत्र में काम किया है?
(a) सीखना
(b) प्रत्यक्षीकरण
(c) स्मृति
(d) व्यक्तित्व विकास

5. मनोविज्ञान में किस विचार को “प्रथम बल" के नाम से जाना जाता है?
(a) मनोवैज्ञानिक विश्लेषण 
(b) संज्ञानात्मकता
(c) कार्यवादी
(d) मानव परकता

6. निम्न में से किस दूसरे नाम से भी व्यहारवाद को जाना जाता है?
(a) द्वितीय बल
(c) चतुर्थ बल
(b) तृतीय बल
(d) पांचवाँ बल

7. मनोविज्ञान में "तृतीय बल" निम्न में से किसे कहा जाता
(a) संज्ञानात्मकता 
(b) सामाजिक
(c) मानवीयता परक 
(d) ये सभी

8. भारत में प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) बम्बई
(b) दिल्ली
(c) कलकत्ता 
(d) मद्रास

 9. निम्न में से किसने भारत में प्रथम मनोविज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की थी?
(a)ए. एन. सेन गुप्ता 
(b) सौ. एस. बोस
(c) ए.एन.
(d) बी. एन.

10."मनोविज्ञान व्यवहार का निश्चित विज्ञान है।" यह कथन है
(a) वुडवर्थ का 
(b) जेम्स का
(c) रेबनी का 
(d) वाटसन का


 बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Pdf  Download

यहा पर हम आपके लिए 999 से भी ज्यादा  बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर  लेकर आए है जो की uptet ctet reet जेसे सभी exam में होने वाले पिछले  वर्षो केबाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो आधार पर दिये गए है।
आगर आप भी आने वाले टेट एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो ये प्रश्न आपके लिए बहुत लाभदायक होंगे।इसमे पिछले वर्षो के साथ कुछ नए बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भी दिये गए है।जिससे आने वाली आगामी किसी भी राज्य के tet को qualify करने में आपको मदद करेगी।

बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर pdf के बारे में संछिप्त जानकारी

विषय-बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 
लेखक-R.R.Jamen
कुल प्रश्न-999+
कुल पेज-10
pdf size-5 mb





यह भी पढे-

Disclaimer-Examsagahindi केवल Educational website है। अतः हमारी Website पर कोई भी copyrighted PDF/eBook/Notes/Material  उपलब्ध नहीं कराया जाता है ।। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Material को उसके मालिक से permission के बाद ही  जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें abhishek.examsaga@gmail.com पर सूचित करने का कष्ट करें।


FAQ's

बाल मनोविज्ञान विकास का इतिहास में बाल मनोविज्ञान के जनक किसको माना जाता  हैं?
अरस्तू को  बाल मनोविज्ञान के जनक कहा जाता  हैं।
शिक्षा  मनोविज्ञान के जनक किसको माना जाता  हैं?
थार्नडाइक को  शिक्षा मनोविज्ञान के जनक कहा जाता  हैं।